सरदारशहर. क्षेत्र के गांव रातूसर में दो दलितों से तार चोरी के शक पर 7-8 लोगों ने जमकर पिटाई की। मारपीट के बाद उपचार के दौरान 26 वर्षीय कन्हैयालाल मेघवाल की मौत हो गई, गंगाराम मेघवाल सरदारशहर के राजकीय अस्पताल में भर्ती है। जिसका इलाज जारी है। भानीपुरा थाना अधिकारी गौरव खिड़िया की मौजूदगी में पुलिस ने घायल गंगाराम के पर्चा बयान लिए। घायल गंगाराम ने बताया कि हम खेत में कार्य कर रहे थे। इस दौरान खेत में सूरतगढ की ओर से आ रही हाई केवी बिजली लाइन का तार टूटा हुआ था। तार की सार संभाल के लिए छोड़े गए गार्डो ने सोचा कि यह तार इन दोनो ने चोरी किया है। इस शक पर हमे जमीन पर पटक कर मारने लगे। हम पर डंडे बरसाने लगे। सात आठ लोगों ने हमारे साथ बराबर्ता पूर्वक मारपीट की।
मारपीट की सूचना गांव में पहुचते ही ग्रामीणों ने भानीपुरा पुलिस को सूचित किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। मारपीट में घायल कन्हैयालाल मेघवाल ने इलाज के दौरान रविवार देर शाम दम तोड़ दिया। रातूसर गांव के घायल गंगाराम मेघवाल ने पर्चा बयान में बताया कि हमारे साथ बर्बरता से मारपीट करने के मामले में सूमित शर्मा, गोविद शर्मा, भतरसिंह राजपूत, संजय यादव सहित तीन चार अन्य लोग शामिल थे।
भानीपुरा थानाधिकारी गौरव खीड़िया ने बताया कि तार चोरी के शक में दोनों से बर्बरता पूर्वक मारपीट की। जिसके बाद राजकीय अस्पताल में भर्ती कन्हैयालाल मेघवाल की मौत हो गई है। गंगाराम मेघवाल उपचाराधीन है। आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है।
