sanskritiias

Rajasthan By Election: सांसद संजना जाटव ने आंचल फैलाकर क्यों की वोट की अपील? देखें दिलचस्प VIDEO

Share this post

MP Sanjna Jatav
MP Sanjna Jatav
अलवर (राजस्थान). Rajasthan By Election:  राजस्थान के अलवर जिले में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी माहौल अब पूरी तरह गर्मा चुका है। जहां एक ओर नेता अपनी पार्टी के प्रचार में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ नेताओं ने लोगों का ध्यान खींचने के लिए अनोखे और दिलचस्प तरीके अपनाए हैं। अब इस चुनावी दौड़ में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसमें कांग्रेस सांसद संजना जाटव अपनी भावनाओं को खोलते हुए कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान के लिए वोट मांगती नजर आ रही हैं।
 लेकिन इस वीडियो में खास बात क्या है? 
संजना जाटव ने चुनावी प्रचार के दौरान एक भावुक अंदाज में अपना आंचल फैलाकर जनता से वोट की अपील की। ये दृश्य न केवल उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को दिखाता है, बल्कि एक मां की तरह अपने उम्मीदवार की जीत की दुआ भी महसूस कराता है। इस वायरल वीडियो में संजना जाटव ने अपनी पूरी ईमानदारी से जनता से कहा, “हमारे उम्मीदवार आर्यन जुबेर खान को जीत दिलाइए, ताकि उनके साथ हमारी भी आवाज संसद तक पहुंचे।” यह वीडियो इस चुनावी माहौल का एक भावुक पक्ष है, जो नेताओं के प्रचार से कहीं अधिक जनता के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव दिखाता है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan By Election: डोटासरा का किरोड़ी पर तंज, बोले- “भिक्षाम देहि की जगह आराम देहि कर दो
जहां इस वीडियो से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, वहीं अब संजना जाटव का यह अपील भी चुनावी प्रचार में एक नया रंग भरने वाली है। आप भी यह वीडियो जरूर देखें और जानें कि इस उपचुनाव में चुनावी प्रचार ने किस नए तरीके से जनता का दिल जीता!
ये भी पढ़ें: Onion Price: प्याज की कीमतों में भारी उछाल, दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में घर के बजट पर असर
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india