नई दिल्ली. 100 years Of Raj Kapoor: राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित फिल्म फेस्टिवल के दौरान कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस खास मौके पर रिद्धिमा कपूर साहनी, रणधीर कपूर, और ऋषि कपूर का परिवार पीएम मोदी से मिला। प्रधानमंत्री ने राज कपूर को भारत के सॉफ्ट पावर का प्रतीक बताते हुए उनके योगदान की सराहना की और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की बात कही।
रिद्धिमा कपूर का सपना हुआ साकार
रिद्धिमा कपूर साहनी, जो हमेशा से पीएम मोदी से मिलने की इच्छा रखती थीं, ने इस मुलाकात को अपनी जिंदगी का सपना पूरा होना बताया। रिद्धिमा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “लोग कहते हैं कि मैनिफेस्टेशन करो और वो पूरे होते हैं, और ये सच हो गया। जब 2014 में पीएम मोदी ने शपथ ली थी, तभी से मैं उनसे मिलने का सपना देख रही थी। उनकी करिश्माई व्यक्तित्व ने मुझे हमेशा आकर्षित किया।”
रिद्धिमा ने कहा, “10 सालों के बाद, मुझे मेरे परिवार की ओर से राज कपूर जी की 100वीं जयंती का जश्न मनाने का मौका मिला, और मेरे दिल में कृतज्ञता है कि प्रधानमंत्री ने मेरे दादाजी की विरासत के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। यह मेरे लिए अविस्मरणीय पल है।”
पीएम मोदी को दिया खास तोहफा
रिद्धिमा ने पीएम मोदी को एक विशेष तोहफा दिया, जिसे वह 10 साल से तैयार कर रही थीं। इस दौरान रिद्धिमा की मां नीतू कपूर ने कहा, “रिद्धिमा ने आपके लिए 10 साल से यह उपहार तैयार किया है।” पीएम मोदी ने इस पर हंसते हुए कहा, “10 साल पहले यह भेंट क्यों नहीं दी?” इसके बाद पीएम मोदी ने रिद्धिमा को आशीर्वाद दिया और उनके सिर पर हाथ रखा, जबकि रिद्धिमा ने उनका आशीर्वाद हाथ जोड़कर लिया।
“मेरी जिंदगी सफल हो गई”
रिद्धिमा कपूर साहनी ने मुलाकात के बाद कहा, “मैंने पीएम मोदी के साथ इतना सहज और दिल से बातचीत की, जैसे वह हमारे परिवार का हिस्सा हों। इस मुलाकात ने मेरी जिंदगी को सफल बना दिया।”
View this post on Instagram
A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial)
कपूर परिवार का धन्यवाद
रिद्धिमा ने सोशल मीडिया पर अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए लिखा, “हमारे दिलों में प्रधानमंत्री और ईश्वर के प्रति असीम आभार है। उन्होंने न केवल हमारे दादाजी के लिए समय निकाला, बल्कि हमें अपना प्यार भी साझा किया। हम उनके आभारी हैं। #100yearsOfRajKapoor”
राज कपूर की 100वीं जयंती पर यह मुलाकात कपूर परिवार के लिए एक ऐतिहासिक पल साबित हुई, जो उनके दादाजी की महान विरासत को याद करते हुए प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे।
