sanskritiias

महाराष्ट्र में एक फैक्ट्री में लग गई भीषण आग, छह मजदूरों की दर्दनाक मौत

Share this post

नई दिल्ली. महाराष्ट्र में रविवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। एमआईडीसी क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लगने से छह मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कहा कि वालुज एमआईडीसी परिसर में हाथ के दस्ताने बनाने वाली सनशाइन एंटरप्राइजेज की एक फैक्ट्री में करीब 2:30 बजे हुई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं।  फैक्ट्री हर तरफ से आग में तब्दील हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आधा दर्जन लोग अंदर फंसे हुए थे। वहीं, अन्य लोग आग से बचने में सफल रहे। हालांकि अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।

छह की दर्दनाक मौत

सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन कर्मियों ने फैक्ट्री के अंदर प्रवेश किया तो उन्हें छह मजदूरों के शव मिले। शव को अब पहचान और अन्य औपचारिकताओं के लिए भेजा है। घटना के बारे में बात करते हुए मजदूरों ने बताया कि रात में फैक्ट्री बंद थी। एक दर्जन से अधिक मजदूर परिसर के अंदर सो रहे थे।

घटना की सभी एंगल से होगी जांच

एक अधिकारी ने कहा कि आग के दौरान कई लोग फैक्ट्री से बाहर निकलने में सफल रहे। जबकि कुछ कर्मचारी अंदर फंस गए और धुएं और आग की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे मंत्री संदीपनराव भुमरे ने कहा कि घटना की सभी एंगल से गहन जांच की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india