
जयपुर. Constitution Club Of Rajasthan: राजस्थान विधान सभा के अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का उद्घाटन शनिवार, 8 मार्च को एक भव्य समारोह के साथ किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सनातन परंपरा और वैदिक रीति से हवन में पूर्ण आहूति अर्पित करेंगे। इस शुभारंभ समारोह में राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, सोलहवीं राजस्थान विधान सभा के सदस्य, राज्यसभा और लोकसभा के सांसद, पूर्व विधायक और क्लब के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन और शुभारंभ की विशेषताएं
विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम भारतीय सनातन परंपरा और वैदिक रीति से आयोजित किया जाएगा। हवन में पूर्ण आहूति लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा दी जाएगी। इसके बाद क्लब की सुविधाओं का उद्घाटन भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण, फीता काटने और दीप जलाने के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया जाएगा।
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान की भव्य और अत्याधुनिक सुविधाएं
यह क्लब प्रदेश में नई दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के तर्ज पर स्थापित किया गया है और इसमें कई विश्वस्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। क्लब में कुल 1,95,000 वर्ग फीट का क्षेत्रफल कवर किया गया है, जिसमें बेसमेंट, भूतल और पांच मंज़िलें शामिल हैं।
क्लब में इस प्रकार की होंगी सुविधाएं
- कुल क्षेत्रफल 1,95,000 वर्ग फीट
- स्थल का आकार 4,948 वर्ग मीटर
- लागत लगभग 80 करोड़ रुपये
- सुविधाएं रेस्टोरेंट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, कान्फ्रेंस हॉल, वीआईपी लाउज, जिम, सैलून, बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, अतिथियों के ठहरने हेतु कमरे।
देश में पहली बार राजस्थान विधान सभा में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का निर्माण
राजस्थान विधान सभा देश की पहली विधान सभा बन गई है, जहां कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का निर्माण हुआ है। नई दिल्ली में स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर जयपुर में इस क्लब को तैयार किया गया है।
क्लब का उद्देश्य और भविष्य
वासुदेव देवनानी ने बताया कि यह क्लब प्रदेश के वरिष्ठ राजनीतिज्ञों और नए विधायकों के लिए एक आदान-प्रदान का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। इस क्लब में विभिन्न कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, जिसमें युवा विधायकों को लाभ मिलेगा। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान संसदीय परंपराओं को सुदृढ़ करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इसमें संसदीय परंपराओं पर चर्चा और परिचर्चाओं का आयोजन होगा, जिससे नए विधायकगण इन परंपराओं से अवगत हो सकेंगे और अनुभवी राजनीतिज्ञ अपने अनुभवों को साझा कर सकेंगे।
शुभारंभ समारोह का प्रसारण
राजस्थान विधान सभा के यू-ट्यूब चैनल पर इस शुभारंभ समारोह का सजीव प्रसारण किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इस ऐतिहासिक घटना का हिस्सा बन सकेंगे। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान न केवल एक भव्य भवन होगा, बल्कि यह राजनीति और संसदीय परंपराओं का एक महत्वपूर्ण केंद्र भी साबित होगा, जो राज्य के विकास में अहम योगदान देगा।
