sanskritiias

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में मिले 40 लाख रुपये, 193 मोबाइल फोन और 89 लैपटॉप! क्या हुआ इन सब का?, पढ़ें पूरी खबर

Share this post

Delhi Metro News
Delhi Metro News: 40 lakh rupees, 193 mobile phones and 89 laptops found in Delhi Metro! What happened to all this? Read the full news
नई दिल्ली. Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो, जो कि राजधानी की लाइफलाइन मानी जाती है, हर साल करोड़ों यात्रियों को अपनी सेवाएं प्रदान करती है। मेट्रो में यात्रा करते समय अक्सर यात्री अपना सामान भूल जाते हैं, जो फिर मेट्रो की सुरक्षा के जिम्मेवार CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) द्वारा बरामद किया जाता है। साल 2024 में दिल्ली मेट्रो में भूलकर छोड़ गए सामान के आंकड़े चौंकाने वाले रहे हैं।
साल 2024 में क्या खोया?
रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 में दिल्ली मेट्रो में यात्री 40 लाख रुपये से अधिक की नकदी, 89 लैपटॉप, 193 मोबाइल फोन और नौ मंगलसूत्र सहित सैकड़ों अन्य सामान भूलकर चले गए। CISF के जवानों ने इस सामान को बरामद किया और सही पहचान के बाद उसे वापस मालिकों तक पहुंचाया। इन सामानों में लैपटॉप, घड़ियां, गहने और यहां तक कि विदेशी मुद्रा भी शामिल थी।
दिल्ली मेट्रो में कितने लोग करते हैं यात्रा?
दिल्ली मेट्रो में रोजाना लगभग 70 लाख यात्री सफर करते हैं, जिसमें ऑफिस कर्मचारी, छात्र, टूरिस्ट और अन्य लोग शामिल होते हैं। इन यात्रियों की सुरक्षा के लिए CISF के लगभग 13,000 कर्मी तैनात हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फैले मेट्रो नेटवर्क की सुरक्षा संभालते हैं।
कौन से सामान सबसे ज्यादा भूलते हैं यात्री?
दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते वक्त सबसे ज्यादा सामान बैगेज स्कैनिंग मशीन के पास भूलकर छोड़ा जाता है। इसके अलावा, कुछ यात्रियों ने मेट्रो में जिंदा कारतूस और ज्वलनशील सामान भी छोड़ा, जो मेट्रो सुरक्षा के लिहाज से गंभीर समस्या हो सकती थी। मेट्रो में यात्रा के दौरान किसी भी तरह के हथियार या ज्वलनशील पदार्थ ले जाना मना है।
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india