
मुंबई. Maharashtra Big Accident : महाराष्ट्र के अमरावती में बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आ रही है। सोमवार को मेलघाट की घुमावदार सड़क पर यात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत के समाचार सामने आ रहे हैं जबकि 50 लोग घायल बताये जा रहे है।
बचाव अभियान के लिए (NDRF) की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे अमरावती जिले के परतवाडा धारणी मार्ग पर सेमाडोह के पास यह भीषण हादसा हुआ। सभी घायलों को नजदीकी सेमाडो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाकर उनका उपचार शुरू करवाया।
#Maharashtra #अमरावती के पास मेलघाट में यात्री बस 30 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 यात्रियों की मौत, कई की हालत गंभीर #Amravati pic.twitter.com/JUsakblekj
— Dinesh (@imdineshdubey) September 23, 2024
अधिकारियों ने बताया कि अमरावती जिले के सेमाडोह के पास एक निजी बस 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। घुमावदार सड़क पर नियंत्रण खोने के चलते बस पुल के नीचे गिर गई। घायल यात्रियों का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
