sanskritiias

चंडीगढ़ में मास्क की वापसी, गाजियाबाद में 8 महीने बाद मिला नया केस… , कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट मोड पर है सरकार

Share this post

नई दिल्ली. Corona positive Case: कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं।  गोवा, केरल, महाराष्ट्र में जहां कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 का संक्रमण फैल रहा है वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बुधवार को कोरोना का एक केस सामने आया है। कोविड-19 के 8 माह बाद गाजियाबाद में एंट्री हुई है। गाजियाबाद में बीजेपी पार्षद अमित त्यागी कोरोना संक्रमित पाए हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में कोविड संक्रमण की लगातार बढ़ती संख्या को लेकर अलर्ट की स्थिति है। एक बार फिर से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन जैसे शब्द लोगों के बीच लौटने लगे हैं।

चंडीगढ़ में मास्क की वापसी

कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में चंडीगढ़ में मास्क की वापसी हो गई है। लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनने की सलाह दी है, साथ ही लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने की हिदायत भी दी है। अस्पताल जाने वाले मरीज और उनके तीमारदारों को मास्क पहनना अनिवार्य किया है।

बुखार, जुकाम या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण आते हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना जरूरी है। यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे तुरंत 7 दिन के लिए खुद को आइसोलेट करना होगा। चंडीगढ़ प्रशासन ने इसको लेकर लोगों के को हिदायतें भी दी हैं।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india