
जयपुर. New Liquor Rates: नए वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत के साथ ही प्रदेशवासियों के लिए एक अहम सूचना आई है। आबकारी विभाग ने राजस्थान में बिकने वाली शराब की नई दरों की सूची जारी कर दी है। अब आमजन घर बैठे ऑनलाइन ही यह रेट लिस्ट देख सकते हैं। मदिरा प्रेमियों के लिए यह जानकारी RSBCL (Rajasthan State Beverages Corporation Limites) की आधिकारिक वेबसाइट https://iems.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि वेबसाइट के पब्लिक सेक्शन में “एप्रूव्ड रेट लिस्ट” के लिंक पर क्लिक करते ही भारत निर्मित विदेशी मदिरा (ढ्ढरूस्नरु), बीयर और अन्य ब्रांड की नई कीमतें देखी जा सकती हैं। प्रदेश की लाइसेंस प्राप्त दुकानों पर अब इन्हीं नई दरों के अनुसार शराब की बिक्री की जाएगी। यदि कोई विक्रेता MRP से अधिक राशि वसूलता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
