sanskritiias

Pappu Yadav को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

Share this post

Pappu Yadav
Pappu Yadav

पटना.Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी, जिसे महेश पांडेय बताया गया है, के पास से उस धमकी के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किया है। पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार को इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस धमकी के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही थी, जिसके चलते महेश पांडेय को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने पप्पू यादव को धमकी देने के लिए अपनी साली के फोन नंबर का इस्तेमाल किया था। एसपी ने कहा कि महेश ने कई अन्य नंबरों से भी धमकी दी थी, लेकिन गिरफ्तारी उसी नंबर के जरिए हुई, जो दुबई से सक्रिय था। महेश की साली वहीं रहती है, और सिम कार्ड भी वहीं से लिया गया था, जो कि अभी जांच का विषय है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने गूगल पर पप्पू यादव का नंबर खोजा और उस पर संदेश भेजा। पुलिस ने दुबई के सिम कार्ड और आरोपी के द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल को जब्त कर लिया है। साथ ही, महेश की पत्नी का फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव को एक धमकी भरा कॉल मिला था। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया, जिससे राजनीतिक हलचल बढ़ गई। पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए एक पत्र भी लिखा था, और हाल ही में उनके एक वीडियो में उन्होंने कहा, “अगर मुझे मारना है तो मार दो।”

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india