sanskritiias

Rajasthan Big Breking: सेंट्रल जेल से राजस्थान के CM को जान से मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Share this post

जयपुर. Rajasthan Big Breking: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा को छह माह में ही दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। शनिवार (27 जुलाई) को दौसा जिले के पापड़दा कस्बे के पास स्थित विशिष्ट केंद्रीय कारागृह में बंद कैदी ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। इसकी सूचना मिलने के बाद प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मॉड पर आ गई है। जिस नंबर से CM को धमकी दी गई उसे ट्रेस किया जा रहा है। इसमें एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

धमकी देने वाला युवक पिछले तीन माह से श्यालावास की सेंट्रल जेल में बंद है। जब उक्त आरोपी के बारे में दौसा पुलिस को जानकारी मिली तो ASP लोकेश सोनवाल सहित जिले के कई अधिकारी श्यालावास सेंट्रल जेल पहुंचे। यहां सर्च ऑपरेशन के दौरान 10 मोबाइल जब्त किए। बता दें कि इससे पहले जनवरी माह में भी CM को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।

जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम के पास फोन आया

कॉलर ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। जैसे ही यह जानकारी सामने आई प्रशासन अलर्ट हो गया और अज्ञात मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी है। जानकारी में सामने आया कि अज्ञात नंबर दौसा जिले के श्यालावास में स्थित सेंट्रल जेल से ऑपरेट हो रहा है। इसके बाद उच्चाधिकारियों ने मामले की सूचना दौसा पुलिस को दी।

धमकी देने वाला रेप का आरोपी

जांच के बाद सामने आया है कि जिस कैदी ने जान से मारने की धमकी दी ही वह रेप का आरोपी है और दौसा स्थित श्यालावास सेंट्रल जेल में बंद है। कैदी का नाम नीमो है, जो दार्जलिंग का है। जिसके पास से मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी नीमो रेप के एक मामले में जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा था। जिसे करीब तीन माह पहले ही जिले की श्यालालास में स्थित सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया था।

गौरतलब है कि जिले की श्यालावास जेल में प्रदेश के मोस्टवांटेड अपराधी बंद है। जिसमें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में शूटर नितिन फौजी, आनंदपाल का भाई रूपेंद्र पाल सहित कई कुख्यात अपराधी इस जेल में हैं। ऐसे में पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india