sanskritiias

Rajasthan Health News: “अजमेर बनेगा हेल्थकेयर हब: अब घर बैठे मिलेंगी सुपर स्पेशलिटी सेवाएं”, विधानसभा अध्यक्ष ने दिए मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को नए पंख 

Share this post

Vasudev devnani
अत्याधुनिक मशीन का शुभारंभ करते विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी।

अजमेर (राजस्थान). Rajasthan Health News: चिकित्सा सुविधाओं में नया अध्याय जोड़ते हुए अजमेर अब प्रदेश का नया “मेडिकल हब” बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास की दिशा में कदम बढ़ाते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को स्पष्ट संकेत दिया कि “नई सरकार में अब नया अजमेर” आकार ले रहा है – और इसमें सबसे अहम भूमिका निभाएगा अत्याधुनिक चिकित्सा ढांचा।

दयाल वीणा ट्रस्ट में दो नई मशीनों का शुभारंभ

देवनानी ने शनिवार को अजमेर के प्रतिष्ठित दयाल वीणा चैरिटेबल ट्रस्ट में दो अत्याधुनिक जांच मशीनों का उद्घाटन किया। इन मशीनों से आमजन को रियायती दरों पर जांच की सुविधा मिलेगी, जो गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी। “दयाल वीणा ट्रस्ट जैसी संस्थाएं इंसानियत के नाम पर जो सेवाएं दे रही हैं, वह समाज के लिए प्रेरणा हैं”

जेएलएन अस्पताल बनेगा आदर्श अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी सेवाएं जल्द

अजमेर संभाग का सबसे बड़ा जवाहरलाल नेहरू अस्पताल अब सुपर स्पेशलिटी सेवाओं से लैस किया जा रहा है। इससे हृदय, किडनी, न्यूरोलॉजी जैसी जटिल बीमारियों के इलाज के लिए अब मरीजों को जयपुर या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।

  • जेएलएन बना प्रदेश का पहला अस्पताल जहां “स्पीकर हेल्प डेस्क” की स्थापना हुई है।
  • अब तक 3,000+ मरीजों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है।
  • हेल्प डेस्क पर कोई भी मरीज या परिजन कभी भी सहायता ले सकता है – बिना किसी हिचक के।
कोटड़ा में बनेगा सैटेलाइट अस्पताल, 21.70 करोड़ की मंजूरी

स्वास्थ्य सुविधाओं के विकेन्द्रीकरण की दिशा में एक और क्रांतिकारी कदम – अजमेर के कोटड़ा क्षेत्र में सैटेलाइट अस्पताल बनाने के लिए राज्य सरकार ने 21.70 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दे दी है। जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू होगा, जिससे शहर के बाहरी इलाकों को भी बेहतरीन इलाज मिलेगा।

जल्द होगी आयुर्वेद यूनिवर्सिटी की स्थापना

चिकित्सा के पारंपरिक और आधुनिक दोनों पहलुओं को संतुलित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी घोषणा की कि अजमेर में आयुर्वेद विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। यह कदम न केवल आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देगा, बल्कि यहां के छात्रों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा।

अजमेर में स्वास्थ्य क्रांति की झलक
  • सुपर स्पेशलिटी सेवाएं: हृदय, किडनी, न्यूरो जैसी बीमारियों का इलाज अब अजमेर में
  • स्पीकर हेल्प डेस्क: मरीजों को 24&7 मदद
  • सैटेलाइट अस्पताल : ग्रामीण व बाहरी इलाकों में बेहतर इलाज
  • आयुर्वेद यूनिवर्सिटी: परंपरागत चिकित्सा को मिलेगा नया जीवन
  • चैरिटेबल ट्रस्ट मशीनें: सस्ते इलाज की सुविधा
Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india