sanskritiias

Rajasthan Utsav 2025: नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में 9 दिवसीय राजस्थान उत्सव-2025 की हुई शुरूआत, मुख्यमंत्री करेंगे विधिवत उद्घाटन

Share this post

Rajasthan Utsav 2025
Rajasthan Utsav 2025

नई दिल्ली. Rajasthan Utsav 2025:  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में राजस्थान की परंपरागत संस्कृति को प्रदर्शित करते 9 दिवसीय राजस्थान उत्सव-2025 का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश की अतिरिक्त आवासीय आयुक्त अंजु ओमप्रकाश ने बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 मार्च से 2 अप्रैल तक चलने वाले इस आयोजन में राजीविका क्राफ्ट मेला और फूड उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

खेल एवं खानपान प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

अतिरिक्त आवासीय आयुक्त ने बताया कि गत वर्ष आगंतुकों के उत्साह और उनकी पसंद को देखते हुए उत्सव में इस वर्ष भी पेंटिंग प्रतिस्पर्धा, मेहंदी प्रतिस्पर्धा, गोलगप्पा खाने की प्रतिस्पर्धा के साथ ही पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा।

Rajasthan Utsav 2025
नई दिल्ली में राजस्थान उत्सव के दौरान सजी वि​भिन्न उत्पादों की स्टॉल।
राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

राजस्थान पर्यटक स्वागत केंद्र के सहायक निदेशक छतरपाल यादव ने बताया कि बुधवार सांय पर्यटन विभाग द्वारा एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के विभिन्न अंचलों के से लोक कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे।  उन्होंने बताया कि इस संध्या की शुरुआत गणेश वंदना, मयूर नृत्य और प्रसिद्ध फूलों की होली से होगी जिसकी प्रस्तुति भरतपुर के नवीन शर्मा द्वारा की जाएगी। इसके उपरांत भरतपुर के ही अवधेश कुमार द्वारा चरकुला नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। यादव ने बताया कि डीग के गफरूद्दीन मेवाती द्वारा भपंग वादन और सूरतगढ़ के  र्जुन सिंह जुलिया द्वारा मषक वादन की प्रस्तुति दी जाएगी। पर्यटन अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि दिल्ली के अनीसुदीन एवं उनके दल द्वारा चरी नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सुश्री कल्पना चौहान द्वारा प्रसिद्ध घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

हस्तकला से निर्मित उत्पादों को होगा प्रदर्शन

राजस्थान उत्सव में राजीविका द्वारा राजस्थानी संस्कृति और लोक कला को समेटे हुए हस्तकला निर्मित उत्पादों को बिक्री के लिए प्रदर्शित किया जाएगा।

Bharat Update 9
Author: Bharat Update 9

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

best news portal development company in india